इस दीर्घा मे हल्दीघाटी युद्ध का जीवन्त चित्रण करते हुए हल्दीघाटी युद्ध की योजना बनाते हुए, प्रताप द्वारा बहलोल खां को तलवार के एक ही वार से चीर देने ,भीलू राणा पूंजा द्वारा छापामार युद्ध करने,अकबर के दरबार मे आसफ खां की ड्योढ़ी बंद करने एवं हल्दीघाटी युद्ध मे महाराणा प्रताप ही विजय हुए थे इसे प्रमाण सहित उल्लेखित किया गया है।