प्रताप गौरव केंद्र “राष्ट्रीय तीर्थ” महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर कथा–कथन कार्यशाला (Story Telling Workshop) आयोजित करने जा रहा है| जिसके माध्यम से कहानी कहने की कला का इतिहास, वैज्ञानिकता, स्वरों के उतार–चढ़ाव, विषय का चुनाव, पटकथा तथा विभिन्न अनुप्रयोगों के माध्यम से कार्यशाला में Story Telling को समझाया जाएगा| यह कार्यशाला 6 से 9 जून, 2024 तक रहेगी| प्रतिदिन 3 घण्टे के सत्रों में 6 से 8 जून तक विषय विशेषज्ञ श्री विलास जाह्नवे, श्री मनीष शर्मा, आरजे अर्पित तथा जयपुर से श्री निधीश गोयल प्रशिक्षुओं को कहानी कहने की कला से अवगत करवाएंगे| अंतिम दिन मास्टर क्लास भी होगी| 

संयोजक   

श्री गौरिकांत शर्मा

अनुदेशक     

श्री विलास जाह्नवे
श्री निधीश गोयल
श्री मनीष शर्मा
श्री सिद्धांत भटनागर
आरजे अर्पित

विषय:- धरती से जुड़ी कहानियाँ

समय:- 3:30 PM से 4:45 PM

श्री सुशील गोस्वामी
श्री आदित्य ओम
Register Now