इस दीर्घा मे वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के सहयोगी एवं मेवाड की घटनाओ को उल्लेखित करते हुए संक्षिप्त जानकारी दी गई है जिसमे हारित ऋषि, बप्पारावल, गोरा व बादल, महारानी पद्मिनी, छत्रपति शिवाजी महाराज, महाराणा हममीर, वीर चुणडा, महाराणा कुंभा, महाराणा सांगा, जयमल व कल्ला राठौड, पता चुणडावत, महाबलिदानी पन्नाधाय, मीराबाई, महाराणा उदयसिंह, दानवीर भामाशाह, हकीम खां सुरी, झाला मानसिंह, भीलू राणा पूंजा, महाराणा अमर सिंह, महाराणा राजसिंह व हाडी रानी इन्द्रकंवर शामिल है।